Advertisment

SHWETAMBER JAIN MATRIMONIAL HUB INDORE : रजिस्ट्रेशन के लिए WhatsApp नंबर : 7000576100 पर बायोडाटा भेजे

सीएमएचओ द्वारा अस्पताल निरीक्षण : मरीजों को मिल रही सेवाओं का लिया जायजा

Raj Kumar Luniya

Tue, Oct 28, 2025

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू वार्ड, एनसीडी कक्ष, इमरजेंसी कक्ष और दवाई वितरण कक्ष का निरीक्षण किया।

आईसीयू वार्ड का निरीक्षण : आईसीयू वार्ड में उन्होंने मरीजों की संख्या और उनकी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट के प्रावधान अनुसार सभी बकेट में कलर कोड पॉलिथीन लगाने के निर्देश दिए। आईसीयू में ब्लड प्रेशर हेतु आवश्यक दवाइयां उपलब्ध पाई गईं।

उपकरणों की जांच : निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर, फायर एक्सटिंग्विशर, सीसी वार्ड में उपलब्ध एयर कंडीशनर, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, फेब्रिलेटर और डिफैब्रेटर उपकरणों को चलाकर देखा गया। सभी उपकरणों को हर स्थिति में क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए।

मरीजों से चर्चा : मरीजों से उनके स्वास्थ्य और भोजन की गुणवत्ता आदि के संबंध में चर्चा की गई। मरीजों ने उपचार और भोजन व्यवस्था के संबंध में संतुष्ट होना बताया।

एनसीडी कक्ष का निरीक्षण : एनसीडी कक्ष के भ्रमण के दौरान स्टॉक रजिस्टर चेक किया गया और दवाइयों का तीन माह का स्टॉक हमेशा उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए। रॉयल्स ट्यूब की उपलब्धता चेक की गई और किसी भी अन्य दवाई और उपकरण की कमी होने पर आरएमओ को अवगत कराने हेतु कहा गया।

इमरजेंसी कक्ष और दवाई वितरण कक्ष : इमरजेंसी कक्ष में ईसीजी मशीन हमेशा दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। दवाई वितरण कक्ष में सभी प्रकार की दवाइयों की उपलब्धता की जांच की गई।

एमसीएच अस्पताल का निरीक्षण : एमसीएच अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञों ने बताया कि वर्तमान में लगभग 20 डिलीवरी प्रतिदिन के मान से लगभग 600 डिलीवरी प्रतिमाह हो रही है। सीएमएचओ ने सभी एमएलसी रिकॉर्ड ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि करने के निर्देश दिए।

व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश : एमसीएच अस्पताल की लिफ्ट को सुधारने के लिए जिला स्तर से सभी प्रकार का सहयोग उपलब्ध कराने की बात कही गई। मरीजों को व्हीलचेयर के माध्यम से अस्पताल के स्टाफ द्वारा एंबुलेंस तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए गए।

डॉक्टरों की उपस्थिति : सीएमएचओ द्वारा अस्पताल भ्रमण के दौरान डॉक्टर ए.पी सिंह, डॉ अंकित जैन, डॉक्टर आर सी डामोर, डॉ अभिषेक अरोरा, डॉ शिवम श्रीवास्तव सहित डॉक्टर उपस्थित रहे।

Tags :

Collector_Ratlam

CMHO

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें