Advertisment

SHWETAMBER JAIN MATRIMONIAL HUB INDORE : रजिस्ट्रेशन के लिए WhatsApp नंबर : 7000576100 पर बायोडाटा भेजे

हर आँगन एक वीरांगना अभियान : बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए शुरू किया अभियान

Raj Kumar Luniya

Wed, Jul 30, 2025

रतलाम अमेचौर मार्शल आर्ट्स डेवलपमेंट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए हर आँगन एक वीरांगना नाम से मुहिम की शुरुआत की गई जिसका उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा लड़कियों को मुहिम से जोड़कर उन्हें आत्मरक्षा के प्रति जागरुक करना मार्शल आर्ट्स के साथ लाठी, तलवार बाजी और नानचाकू का प्रशिक्षण देना साथ ही क़ानूनी जानकारीयाँ देना जिससे बालिकाएं आत्मविश्वास के साथ अपने साथ घटित होने वाली घटनाओं को नियंत्रण कर सके ।

रतलाम मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था सचिव जिला मुख्य प्रशिक्षक बलवंत सिंह देवड़ा के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा । रतलाम जिले में 15 से अधिक प्रशिक्षण केन्द्र बनाए जाएँगे प्रत्येक केन्द्र पर आस पास छेत्रों की दो सौ से अधिक बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा ।

जिसकी योजना बनाकर गांव गांव जाकर देवड़ा और उनकी टीम सदस्यरणवीर सिंह सोलंकी, प्प्रिया कुंवर सिसोदिया, सुमा, देवांश राठौड़ और माही हाड़ा ने घर घर संपर्क कर बालिकाओं की सूची तैयार करना प्रारंभ कर दिया है सर्वे के बाद प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस मुहिम में बलवंत सिंह देवड़ा के साथ 50 बालिकाएं मास्टर ट्रेनर और हर छेत्र के करीब 150 समाज सेवी कार्यकर्ता एवं संस्थाएं सहयोग करेगी।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें