Advertisment

SHWETAMBER JAIN MATRIMONIAL HUB INDORE : रजिस्ट्रेशन के लिए WhatsApp नंबर : 7000576100 पर बायोडाटा भेजे

एसपी द्वारा परेड निरीक्षण : दरबार लगाकर सुनी समस्याएँ, तत्काल समाधान के निर्देश

Raj Kumar Luniya

Sat, Nov 22, 2025

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर भव्य जनरल परेड का आयोजन किया गया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक मोहन भार्रावत के नेतृत्व में परेड दल ने अनुशासनपूर्ण मार्च कर एसपी को विधिवत सलामी दी।

एसपी ने परेड का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों की वेशभूषा, अनुशासन और टर्नआउट का अवलोकन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को मौके पर पुरस्कृत किया गया। एसपी ने कहा पुलिसिंग में अनुशासन सर्वोपरि है। जनरल परेड, पुलिस बल को शारीरिक रूप से फिट और कर्तव्यनिष्ठ बनाए रखने का प्रभावी माध्यम है।

पुलिस लाइन एवं रक्षित केंद्र का विस्तृत निरीक्षण :

परेड के बाद एसपी अमित कुमार ने रक्षित केंद्र पहुँचकर रोजनामचा, शस्त्र शाखा, वाहन शाखा तथा स्टोर शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने रिकॉर्ड संधारण, संसाधन प्रबंधन एवं कार्य पद्धति में और सुधार लाने के निर्देश दिए।

एसपी ने पुलिस लाइन के आवासीय परिसर, निर्माणाधीन कार्यों और सुधार कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर इन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित किया।

दरबार में सुनी समस्याएँ, तत्काल दिए समाधान के निर्देश :

पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के उपरांत पुलिस दरबार आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं को सीधे सुना गया। एसपी ने 5 प्रमुख मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए :

  • 1/पुलिस लाइन में महिला बैरक निर्माण

  • 2/सभी थानों पर महिला शौचालय की व्यवस्था

  • 3/आवास संबंधी समस्याओं का शीघ्र निराकरण

  • 4/पेट्रोल भत्ता, टीए/डीए का समय पर भुगतान

  • 5/PHPS योजना के तहत उपचार संबंधी जटिलताओं को वरिष्ठ स्तर पर भेजने के निर्देश

एसपी ने स्पष्ट कहा कि पुलिसकर्मियों का मनोबल बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

Tags :

RATLAM_POLICE

SP_Ratlam

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें