संगीत और सांस्कृतिक गतिविधि का केंद्र बना गुलाब चक्कर : आर्केस्ट्रा पर बालिका ने दी मधुर प्रस्तुति : Video
Raj Kumar Luniya
Wed, Jun 18, 2025
रतलाम दिनांक 17 जून 2025। रतलाम जिले में गुलाब चक्कर का नया स्वरूप सामने आया है। गुलाब चक्कर आमजन के लिए अब गीत संगीत और सांस्कृतिक गतिविधि का केंद्र बनता जा रहा है। दिन प्रतिदिन आर्केस्ट्रा एवं गीत संगीत की प्रस्तुतियां निरंतर दी जा रही है। मंगलवार को रियल म्यूजिक ग्रुप द्वारा मधुर संगीत की प्रस्तुति दी गई , जिसने सभी का मन मोह लिया।

सचिव जिला पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग ने बताया कि बुधवार को शाम 7:30 बजे से गुलाब चक्कर पर आराधना म्यूजिकल इवेंट रतलाम द्वारा मधुर गीतों पर आधारित प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में आमजन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर और संगीत आर्केस्ट्रा करोके का लुत्फ उठा सकते हैं।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन