: केंद्रीय MSME मंत्री श्री राणे ने शहर की प्रतिष्ठित पोरवाल इंडस्ट्रीज की ईकाई लक्सर इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय ऑर्गेनिक पिलो रेंज का किया अनावरण : सीईओ श्री पोरवाल रहे उपस्थित : Video
admin
Fri, Sep 29, 2023
इंदौर : एमएसएमई कॉन्क्लेव 2023 में पधारे केंद्रीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) मंत्री नारायण राणे द्वारा प्रतिष्ठित पोरवाल इंडस्ट्रीज की इकाई लक्सर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय ऑर्गेनिक लेटेक्स पिलो रेंज का अनावरण किया गया l राणे ने कहा आने वाला भविष्य भारत के उद्योगपतियों का है l
इस अवसर पर पोरवाल इंडस्ट्रीज के सीईओ वरुण पोरवाल उपस्थित थे l पोरवाल ने बताया कि अमेरिकन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर यह अंतरराष्ट्रीय रेंज खासकर अमेरिका एवं यूरोप जैसे देशों को निर्यात के लिए बनाई गई है l अब कंपनी की नजर अमेरिका व यूरोपियन जैसे अंतराष्ट्रीय बाजारों पर है जहां पर प्रदेश से निर्यात की अत्यधिक संभावनाएं है lपिलो को अमेरिका में निवासरत स्लीप साइंस एक्सपर्ट एवं लक्सर इंडिया की चीफ फिजियोथेरेपी कंसलटेंट डॉ. आस्था जैन द्वारा मानव शारीरिक संरचना के अनुरूप डिजाइन किया गया है जिससे व्यक्ति को अत्यधिक आराम मिल सकेl
पोरवाल इंडस्ट्रीज रतलाम के पोरवाल बंधुओ द्वारा संचालित प्रतिष्ठित ओद्योगिक ईकाई है जो पिछले 50 वर्षों से बिना किसी समझोते के अपना उद्योग संचालित कर रहे है l
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन